डेवोन कॉनवे का जीवन परिचय 2023 | Devon Conway Biography, Net Worth, Age, Girlfriend, Wife, IPL Team, IPL Salary, Height, Weight, Cast, Family, Parents, Stats in Hindi

डेवोन डेवोन कॉनवे कौन हैं? ( Who is Devon Conway ?)

डेवोन कोनवे पेशेवर क्रिकेटर क्योंकि न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हैं यह बाएं हाथ के बल्लेबाज है। इनका जन्म सन 1993 में ट्रांसवाल प्रांत, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुआ वर्तमान में यह वेलिंगटन द्वीप समूह न्यूजीलैंड में निवासरत है यह बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के अलावा दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज भी है। यह न्यूजीलैंड की टीम में बतौर बल्लेबाज खेलते हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा 2020 में इन्हें पहले सेंट्रल अनुबंध से सम्मानित किया गया और उन्होंने नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण किया।

Devon Conway Biography
Devon Conway Biography

डेवोन कोन्वे का जीवन परिचय (Devon Conway Biography)

डेवोन कोनवे का जन्म दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग नामक प्रांत में हुआ लेकिन वर्तमान में यह न्यूजीलैंड में निवासरत है और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। Devon Conway क्रिकेट के अलावा गोल्फ के शौकीन हैं। इनका शुरुआती जीवन संघर्ष भरा रहा लेकिन इनकी कठिन मेहनत के चलते जिए आज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर सके इस योग्य बन गए हैं। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ क्रिकेट द्वारा भी यह पुष्टि की गई है कि अगस्त 2020 से डेमो न्यूजीलैंड के लिए खेलने के योग्य हो गए हैं। ये न्यूजीलैंड टीम के लिए 88 नंबर जर्सी में खेलते हैं। Conway के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में गैरी फर्म जो की इनके कोच और मेंटर रहे हैं, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

डेवोन कोन्वे का परिवार (Devon Conway Family)

डेवोन कोनवे का परिवार जब इनका जन्म हुआ दक्षिण अफ्रीका में निवासरत था लेकिन उसके कुछ वर्षों बाद उनका परिवार न्यूजीलैंड के वेलिंगटन द्वीप समूह में शिफ्ट हो गया वर्तमान में इनका परिवार वेलिंगटन न्यूजीलैंड में निवासरत है उनके परिवार में उनके माता-पिता, भाई, बहन हैं। इनके पिता एक फुटबॉल कोच भी रह चुके हैं और कोनवे भी 2015 में टी 20 अफ्रीका कप में गोटेंग टीम का हिस्सा रहे है।
पिता: डेंटन कॉन्वे
माता: सैंडी कॉन्वे
1 भाई और 1 बहन है।

डेवोन कोन्वे की गर्लफ्रेंड/पत्नी (Devon Conway Girlfriend/wife)

कॉन्वे की प्रेमिका kim watson है जो की मूलतः दक्षिण अफ्रीका की रहने वाली है। ये डेवोन के साथ लगभग 3 साल से न्यूजीलैंड में ही निवासरत हैं। हाल ही मैं इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड kim watson से शादी कर ली।

डेवोन कोनवे का पूरा नाम डेवोन फिलिप कोनवे है जो kim watson के प्रेम बंधन में अब प्रॉपर्ली बंध चुके है।

डेवोन कोन्वे की शिक्षा (Devon Conway Education)

डेवोन कोनवे की की प्रारंभिक शिक्षा और कॉलेज शिक्षा दक्षिण अफ्रीका से ही हुई है इनके कॉलेज शिक्षा दक्षिण अफ्रीका के सेंट जॉन्स कॉलेज जोहान्सबर्ग से हुई और कॉलेज शिक्षा के साथ ही उन्होंने क्रिकेट की यात्रा की भी शुरुआत की। इन्होंने अपने कॉलेज सेंट जॉन्स की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और बेहतरीन प्रदर्शन के चलते गोटेंग क्रिकेट टीम में चुने गए।

डेवोन कोन्वे की नेटवर्थ (Devon Conway Networth)

डेवोन कोनवे की नेट वर्थ 2022 के अनुसार 2 मिलियन है जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार ₹16 करोड़ है जिनकी मंथली इनकम ₹50 लाख है।

Devon Conway Biography
Devon Conway Biography

डेवोन कोन्वे का क्रिकेट करियर (Devon Conway Cricket Career)

डेवोन कोन्वे का घरेलु क्रिकेट करियर (Devon Conway Domestic Cricket Career)


डेवोन कोनवे के घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में ही हो गई थी 2015 में इन्होंने अफ्रीका में T20 कप हेतु गोतेंग टीम की तरफ से हिस्सा लिया।
2018 में यह एक अनुबंध के तहत वेलिंगटन में सम्मानित किए गए और सुपर स्मैश 2019 में उन्होंने मात्र 9 मैचों में 363 रन बनाए और टॉप रन स्कोरर रहे।
2019 में ही इन्होंने कैंटरबरी टीम के खिलाफ नाबाद रहते हुए 327 रन की बेहतरीन पारी खेली।
इनका पहला घरेलू क्रिकेट का शतक 49 गेंदों का सामना करते हुए सुपर स्मैश 2020 टूर्नामेंट में आया।
इनको 2021 में डब्ल्यूबीसी फाइनल में न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में नामित किया गया।

डेवोन कोन्वे का आईपीएल करियर (Devon Conway IPL Career)

इंडियन प्रीमियर लीग में डेवोन कोनवे का डेब्यू Chennai super kings team की और से हुआ। चेन्नई ने इनको एक करोड़ की रकम में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। और 2022 में चेन्नई में पदार्पण के साथ ही उन्होंने चेन्नई टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली।

डेवोन कोन्वे का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Devon Conway International Career)

डेवोन कोनवे ने टी 20 आई और टेस्ट क्रिकेट मैं पदार्पण कर चुके हैं इनका वनडे पदार्पण अभी तक नहीं हो पाया है।

टी 20 आई करियर (T20 Career)

डेवोन कोनवे ने अपना t20i पदार्पण 27 नवंबर 2020 को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ उतरते हुए किया।

वन डे करियर (ODI Career)

वनडे करियर में इन्होंने पदार्पण दिनांक 20 मार्च 2021 को श्रीलंका टीम के खिलाफ किया ।

टेस्ट करियर (Test Career)

डेवोन ने परीक्षण क्रिकेट में पदार्पण वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ ही नवंबर माह 2020 में किया।

LOKESH DHAKER
LOKESH DHAKER
Articles: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *